इन दिनों आईएएस अधिकारी अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं...पहले राजस्थान में तैनात टीना डाबी (Tina Dabi) अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में थी तो... वहीं मध्य प्रदेश की आईएएस शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin) ने एक पत्रकार के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में थी.... ऐसे अब अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla) की निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा हो रही है.... अर्तिका और टीना डाबी दोनों साल 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं..... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं अर्तिका शुक्ला और क्यों हो रही है चर्चा ......